अम्बेडकरनगर। कानून व्यवस्था का चुस्त दुरूस्त हो और सख्ती से पालन हो। इसके लिए अयोध्या रेंज के आईजी केपी सिंह ने एसपी आलोक प्रियदर्शी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही आईजी द्वारा पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आईजी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बन्धित कार्यों के निष्पादन व कार्यालयों की साफ सफाई के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में शाखाओं पेशी, सोशल मीडिया सेल, क्षेत्राधिकारी भीटी कार्यालय, अपराध शाखा, आइजीआरएस सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, शिकायत प्रकोष्ठ, वाचक कार्यालय कार्यालयों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आईजी ने कार्यालयों में अभिलेखों के बेहतर रखरखाव तथा कार्यरत अधिकारी कर्मचारीगणों के कार्यों की गहनता से पूछताछ करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आईजी ने डीसीआरबी शाखा प्रभारी को अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही कराने, विशेष किशोर पुलिस इकाई शाखा प्रभारी को लैंगिक अपराधों से पीड़ित बालको के प्रकरणों की लगातार मॉनिटरिंग करने एवं प्राथमिकता पर मामलों के निस्तारण कराने के साथ AHTU शाखा प्रभारी को बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधान लिपिक को पुलिसकर्मियों के यात्रा भत्ता व चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिया।


