अम्बेडकरनगर। पवित्र माह रमजान के आखिरी शुक्रवार को नगर के प्रत्येक मस्जिदों में अलविदा की नमाज पढ़ी गई। अलविदा की नमाज को लेकर जहां पर मस्जिदों को सजाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका द्वारा भी साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया गया है। अलविदा की नमाज को लेकर जहां पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा।
वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक ने भी टांडा पहुंचकर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बताते चलें कि पवित्र रमजान माह से आखरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज पढ़ी जाती है। धर्म गुरुओं का कहना है कि अलविदा की नमाज का विशेष महत्व होता है। मुस्लिम समाज के लोग अलविदा की नमाज पढ़ने के दौरान परिवार, समाज व मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगते हैं।
बताते चलें कि अलविदा की नमाज को सकुशल एवं शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु प्रशासन भी मुस्तैद रहा। नगर पालिका टांडा द्वारा मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई और चूने का छिड़काव किया गया। अलविदा की नमाज के दौरान उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, कोतवाल विजेंद्र शर्मा अन्य अधिकारी कर्मचारी भी क्षेत्र का भ्रमण करते रहे।
