पीएम आवास योजना : नगर पंचायत किछौछा अशरफपुर में लाभार्थियों से अवैध वसूली

पीएम आवास योजना : नगर पंचायत किछौछा अशरफपुर में लाभार्थियों से अवैध वसूली


अम्बेडकरनगर।
प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित फाइल स्वीकृत कराने के नाम पर गरीब परिवारों से अवैध रकम वसूली जा रही है। केंद्र सरकार ने शहरी गरीबों को पक्का मकान मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है, जिसके तहत जिले में अब तक सैकड़ों परिवारों को पक्के आशियाने मुहैया भी हो चुके हैं। 

जबकि सैकड़ों अन्य परिवार उक्त योजना का लाभ हासिल करने की कवायद करने में जुटे हुए हैं। वहीं मौके का फायदा उठाने के उद्देश्य से ऐसे लोग भी सक्रिय हो गये हैं जो योजना का लाभ दिलाने की आड़ में आवेदकों से उनकी गाढ़ी कमाई की रकम ऐंठकर अपनी जेब भर रहे हैं। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत किछौछा अशरफपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है। नगरवासियों द्वारा बताया गया कि हर आवास पीछे 15 से तीस हजार रुपए की मांग की जा रही है। सभासद और दलाल के माध्यम से बड़े पैमाने पर वसूली हो रही है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में निचले स्तर तक अधिकारियों को जिम्मेदार उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। 

Post a Comment

और नया पुराने