अघोषित विद्युत कटौती से मचा हाहाकार

अघोषित विद्युत कटौती से मचा हाहाकार


अम्बेडकरनगर।
अकबरपुर में अघोषित विद्युत कटौती का सिलसिला जारी है। गांव देहात या शहर हर जगह विद्युत को लेकर हाहाकार मचा है। इस उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता हाथ का पंखा चलाने का वविश हो रहे हैं। लाखों लोगों की रोजी रोटी बिजली पर ही निर्भर है वह लोग बिजली विभाग को कोसते नजर आ रहे हैं। किसानों के लिए भी विद्युत आपूर्ति मुसीबत बनी हुई है। किसान गेहूं की मड़ाई करने के बाद पिपरमेंट की खेती में जुट जाते हैं लेकिन बिजली ना मिलने से उनकी पिपरमेंट की खेती चौपट होती दिख रही है। 

योगी सरकार ने 18 घंटे बिजली देने का वादा तो कर लिया लेकिन जिले के बिजली विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उनके इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पूरे जिले में रोस्टर तय ना होने से उपभोक्ता भी पशोपेश की स्थिति में पड़े रहते हैं।  बिजली कब आएगी कब जाएगी किसी को पता नहीं। बिजली विभाग के जिम्मेदारों का सीयूजी नंबर भी ऑफ रहता है ऐसे में विद्युत उपभोक्ता बिजली कटौती की समस्या के बावत किससे जानकारी हासिल करें? 

Post a Comment

और नया पुराने