आलापुर तहसील क्षेत्र के जहांगीर गंज/हेमराजपुर ग्राम पंचायत का मामला, सी.एम. के निर्देशों के बाद हरकत में आया तहसील प्रशासन
एसडीएम मोहन लाल गुप्ता ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण हल्का लेखपाल को कारण बताओ नोटिस जारी
अम्बेडकरनगर। सार्वजनिक जलाशयों तालाबों एवं पोखरो पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण की अधिसंख्य शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को तालाबों का सीमांकन कराकर उसे शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने का फरमान जारी किया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों का अब यहां भी धीरे धीरे असर होने लगा है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में शनिवार को एसडीएम मोहनलाल गुप्ता जहांगीरगंज एवं हेमराजपुर ग्राम पंचायत में जलाशय का निरीक्षण करने पहुंचे तो वह वहां का नजारा देख हैरान रह गए जहांगीरगंज के पूर्व प्रधान मोहम्मद हारून अंसारी एवं उनके परिजनों तथा करीबियों ने जलाशय की नवैयत ही बदल डाली है।
जहांगीरगंज एवं हेमराजपुर की सीमा पर स्थित जलाशय की नवैयत बदल पूर्व प्रधान मोहम्मद हारून अंसारी ने अपने मदरसे का निर्माण कराकर कब्जा कर लिया है तथा अगल बगल अपने करीबी लोगों को आबाद कर जलाशय का वजूद ही लगभग समाप्त कर दिया है।
जलाशय की भूमि पर मदरसे का निर्माण होने के मामले में राजस्वकर्मियों की लापरवाही पर एसडीएम ने हल्का लेखपाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। एसडीएम के मुताबिक शीघ्र ही जलाशय की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमण कर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
