वरिष्ठ विपणन निरीक्षक क्रय केंद्र प्रभारी अयोध्या प्रसाद सिंह एवं अन्य कर्मियों की मौजूदगी में शुरू हुई गेहूं खरीद
अम्बेडकरनगर। लंबे इंतजार के बाद शनिवार को रामनगर विकासखंड के अन्नापुर में एसडीएम मोहनलाल गुप्ता द्वारा गेहूं क्रय केंद्र का शुभारंभ कर गेहूं की खरीद शुरू करा दी गई मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत अब किसान अन्नापुर में अपना गेहूं क्रय केंद्र पर आसानी से बेच सकेंगे।
क्रय केंद्र प्रभारी वरिष्ठ विपणन निरीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह एवं अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में एसडीएम मोहनलाल गुप्ता ने गेहूं खरीद का शुभारंभ कराने के उपरांत मातहतों को किसानों को हर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
