परिवहन महकमे ने बाइक/स्कूटी रैली निकाल किया सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज

परिवहन महकमे ने बाइक/स्कूटी रैली निकाल किया सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज


जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को प्रचार हेतु किया रवाना

18 से 24 अप्रैल तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या-ईओ 1/तीस-3-2022 दिनांक 07 अप्रैल, 2022 के अनुपालन में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2022 तक प्रदेश में चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार 18 अप्रैल 2022 को परिवहन कार्यालय में बाइक/स्कूटी से सम्बन्धित जन जागरूकता रैली निकाली गयी तथा यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ भी दिलायी गयी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा (साधू वर्मा) द्वारा जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसी क्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा जनपद के प्रमुख स्थानों/चौराहों पर सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया तथा आम-जनमानस से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु अपील की गयी।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बीडी मिश्र ने बताया कि उक्त अवसर पर सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, एस०एन० चौधरी, यात्रीकर अधिकारी प्रमोद कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) विपिन कुमार, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ट्रक/टैम्पो यूनियन, ऑटो यूनियन के लोगों व परिवहन निगम के चालकों तथा जनपद में संचालित मोटर विक्रेताओं/एजेन्सियों के कर्मचारी, जनपद में संचालित विभिन्न मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, प्रदूषण जाँच केन्द्र के संचालकों व आम जनमानस द्वारा उक्त जन-जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने