विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजस्वकर्मी सम्मानित

विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजस्वकर्मी सम्मानित


अम्बेडकरनगर।
विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लेखपालों को एवं अन्य कर्मचारियों को सोमवार को आलापुर तहसील के वसुधा सिंह सभागार में आयोजित एक समारोह में एसडीएम मोहनलाल गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम गुप्ता ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि शासन की मंशा अनुरूप कार्य करते हुए शासन की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कराते हुए पात्रों को समय पर योजनाओं का लाभ दिलाएं। शासकीय कार्यों का सही समय पर निष्पादन करें।

सभी कर्मचारी जनसुनवाई पोर्टल समेत विभिन्न माध्यमों से आने वाली जन शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। एसडीएम के हाथों प्रशस्ति पत्र पाकर लेखपाल एवं अन्य राजस्व कर्मी गदगद दिखे।

प्रशस्ति पत्र पाने वालों में लेखपाल रजत सिंह दयाशंकर, पवन चौधरी, आलोक मौर्य, धीरेंद्र कुमार मौर्य, अवधेश प्रताप वर्मा, विनोद गोस्वामी, विकास, ईश्वर दत्त मौर्य, माहे आलम, सोनू वर्मा, संतोष कुमार प्रजापति, अमित कुमार वर्मा, मृत्युंजय, गनीराम, मुन्नीलाल एवं राजस्व निरीक्षक वैभव अग्रवाल शामिल है।

इस मौके पर समारोह में तहसीलदार आलापुर बृजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी, अखिलेश तिवारी, ओंकार नाथ मिश्र समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने