अम्बेडकरनगर। उपराष्ट्रीय वेंकैया नायडू को लेकर वाराणसी जा रही विशेष ट्रेन जिले से सकुशल अपने गन्तव्य को शक्रवार 15 अप्रैल 2022 को चली गई। जिले की सीमा में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मोबाइल रहकर उपराष्ट्रपति की सुरक्षा का जायजा लेते रहे। उपराष्ट्रपति की विशेष ट्रेन के जनपद सीमा से सकुशल गुजरने के बाद प्रशासनिक व पुलिस अमले ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित था। उपराष्ट्रपति को ले जाने वाली विशेष ट्रेन अकबरपुर रेलवे स्टेशन से 3ः45 बजे गुजरी।
उप राष्ट्रपति की इस रेल यात्रा की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी रेलवे स्टेशनों पर तैनात कर्मचारी व अधिकारी सक्रिय रहे। इसका जायजा जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन. व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, क्षेत्राधिकारीर अशोक कुमार सिंह, एसडीएम पवन कुमार जायसवाल, अकबरपुर कोतवाली प्रभारी अमित प्रताप सिंह, एस.एच.ओ. जी.आर.पी. अकबरपुर सुनील वर्मा आदि लेते रहे।
