अकबरपुर तहसील सभागार में हुआ ‘लैंगिक समानता’ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

अकबरपुर तहसील सभागार में हुआ ‘लैंगिक समानता’ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन


अम्बेडकरनगर। 
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान ऑफ एक्शन 2021-22 के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर पद्मनारायण मिश्र के निर्देशानुसार 13 अप्रैल 2022 को तहसील सभागार अकबरपुर में लैंगिक समानता विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत किया गया। 

इस विधिक साक्षरता शिविर में सुश्री प्रियंका सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर, सुश्री कुमुदउपाध्याय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, अम्बेडकरनगर, जयप्रकाश यादव, तहसीलदार/सचिव, तहसील विधिक सेवा समिति, अकबरपुर श्री रामचन्द्र वर्मा, नामिका अधिवक्ता एवं तहसील के अन्य कर्मचारीगण वादकारीगण आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने