हादसा : ट्रेन पर चढ़ते समय युवती का फिसला पैर, ट्रेन के नीचे गिरने से पैर कटा

हादसा : ट्रेन पर चढ़ते समय युवती का फिसला पैर, ट्रेन के नीचे गिरने से पैर कटा


अम्बेडकरनगर।
अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गयी जब ट्रेन पर चढ़ते समय एक युवती का पैर फिसल गया जिससे वह गिर गयी, गिरने के कारण उसका एक पैर ट्रेन के नीचे आ गया जिससे वह कट गया। स्थानीय लोगों और जीआरपी की मदद से युवती को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

सूचना के अनुसार इब्राहिमपुर थाना इलाके के मदारपुर निवासी गुंजन पुत्री राम प्रसाद को किसी काम से अयोध्या जाना था। वह जाने के लिए अकबरपुर रेलवे स्टेशन आयी जहा ट्रेन पर चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे उसका एक पैर ट्रेन के नीचे आ गया। युवती को ट्रेन के नीचे जाता देख स्टेशन पर मौजूद लोग उसे बचाने के लिए दौड़े ट्रेन जाने के बाद उसे बाहर निकाला तो उसका एक पैर कट गया था। ट्रेन के नीचे गिरने की खबर लगते स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। 

सूचना पर पहुंची जीआरपी और स्थानीय लोगों की मदद से युवती को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है, जिला अस्पताल के सीएमएस ओम प्रकाश ने बताया कि युवती का इलाज हो रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने