जिले के सभी थानों में एंटीरोमियो टीम ने आयोजित की पाठशाला

जिले के सभी थानों में एंटीरोमियो टीम ने आयोजित की पाठशाला


अम्बेडकरनगर।
मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले के सभी थानों की एंटीरोमियो टीमों द्वारा महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे जागरूक किया। इस दौरान मिशन शक्ति टीम द्वारा इलाकों में पड़ने वाले स्कूलों, कालेजों में मिशन शक्ति पाठशाला लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक कर शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों से अवगत कराया गया।

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीम द्वारा महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को पुलिस की महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न महिला हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, हेल्पलाइन 1076 आदि के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान सभी को बताया गया कि किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर पुलिस को सूचित करें।

मीडिया सेल प्रभारी देविका सिंह ने बताया कि छात्राओं, महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने, शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा आसपास बेवजह घूम रहे युवकों से पूछताछ कर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया।

Post a Comment

और नया पुराने