कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को डीएम ने प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित

कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को डीएम ने प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित


अम्बेडकरनगर।
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में डीलरों के लिए कृषि विस्तार में डिप्लोमा कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। 

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीलरों के लिए कृषि विस्तार में डिप्लोमा कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त 40 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। राष्ट्रीय कृषि विस्तार संस्थान हैदराबाद और राज्य कृषि प्रबंध संस्थान लखनऊ के दिशा निर्देशन में आत्मा अम्बेडकरनगर द्वारा उक्त कार्यक्रम का संचालन किया गया। 

यह प्रमाण पत्र बीज, खाद और कीटनाशक व्यवसायियों को वितरित किया गया। इस दौरान मौके पर जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय तथा कृषक व्यवसायी मौके पर उपस्थित रहे।


Post a Comment

और नया पुराने