टाण्डा भट्ठा व्यवसायी लूटकाण्ड का खुलासा : अंडरवर्ल्ड माफिया खान मुबारक के गुर्गों ने की थी लूट

टाण्डा भट्ठा व्यवसायी लूटकाण्ड का खुलासा : अंडरवर्ल्ड माफिया खान मुबारक के गुर्गों ने की थी लूट


3 गिरफ्तार, घटना में शामिल अन्य की तलाश में छापेमारी जारी

अम्बेडकरनगर। टाण्डा थाना इलाके के इस्माइलपुर बेलदहा में 21 अप्रैल को भट्ठा व्यवसायी के साथ लूट के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 21 अप्रैल को टाण्डा थाना इलाके के इस्माइलपुर बेलदहा में भट्ठा व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना हुई थी, जिसमे भट्ठा व्यवसायी की तरफ से थाने में तहरीर दिया था। मामले में पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते आरोपितों की तलाश शुरू कर दिया। जांच में सामने आया कि 15-16 लड़को का एक गुट है, जिसका सरगना दिलीप चौरसिया नामक युवक है, जो माफिया खान मुबारक से जुड़ा है। इस घटना के पहले भी हसवर थाना क्षेत्र में एक भट्ठा व्यवसायी के साथ लूट की घटना इसी गैंग ने की थी।

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश खान मुबारक के इशारे पर वसूली का सिस्टम चलाने के लिए व्यवसाइयों को आतंकित करने और धमकाने के लिए लूटपाट की घटना को अंजाम दिए थे। आजमगढ़ और आलापुर में भी लूट औऱ रंगदारी की घटना को अंजाम दिया था। इनके और साथियों की तलाश पुलिस कर रही है। पकड़े गए बदमाशो के पास से 3 बाइक, हथियार और 15 हजार रुपये बरामद हुआ है। सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने