एक ही गांव के है तीनो मृतक
अम्बेडकरनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के बैरमपुर (इल्तिफ़ात गंज) निवासी तीन लोगों की एक हादसे में मौत हो गई बताया जा रहा कि चार पहिया वाहन में चालक सहित पांच लोग सवार थे जो अयोध्या जनपद से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे कि बिल्हरघाट गंगौली चौराहा के निकट नील गाय को बचाने के चक्कर में बड़ा हादसा हो गया।
चार पहिया वाहन का बैलेंस बिगड़ा और वह पलट गई फिर नहर में जा गिरी किसी तरह चालक विजय व दिलीप पाण्डेय नामक यह दो युवक मसक्कत के बाद नहर में गेट खोलकर बाहर निकले लेकिन तीन अन्य सवार श्रवण पाण्डेय उर्फ रिंकू, रवि शर्मा, अतुल पांडेय यह लोग गाड़ी में ही फस गए और उनकी दर्द नाक मौत हो गई।
गाड़ी पलटने की आवाज़ सुन स्थानीय लोग जब तक घटना स्थल पहुंचे तबतक बात बिगड़ चुकी थी लेकिन स्थानीय लोगों ने तीनों को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाला लेकिन जबतक वे दम तोड़ चुके थे। इस घटना से पूरे बैरमपुर गांव में शोक व्याप्त है।
