गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित 25000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार

गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित 25000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार


इलाहाबाद का रहने वाला है गिरफ्तार अपराधी

अम्बेडकरनगर। जिले की बसखारी थाने की पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित 25000 रुपये के एक इनामी अभियुक्त को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। एसओ श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि बसखारी हंसवर मोड़ से अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार अपराधी इलाहाबाद का रहने वाला है और कई मुकदमों में वांछित है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि अपराध के रोकथाम एवं अपराधियो के धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। 

अभियान के क्रम में बसखारी थाना इलाके की पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त के दौरान 40/22 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 25000 रुपये के इनामी अभियुक्त मनीष कुमार यादव पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी ग्राम रमईपुर खपटिहा थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज को हंसवर मोड़ बसखारी से गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कई केस दर्ज है।

Post a Comment

और नया पुराने