सीएम के आदेश के बाद सख्त हुआ जिला प्रशासन
अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान जारी होते ही धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटने लगे है। बिना अनुमति के लगे माइक पर अब शासन का डंडा चलने लगा है। इसी क्रम में जिले में मंदिर और मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को प्रशासन ने हटवाया।
जिला प्रशासन ने पुलिसकर्मियों के साथ मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर को नीचे उतरवाया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए करीब 2 दर्जन माइकों को उतरवाया। बुधवार को सदर SDM पवन जायसवाल और सदर CO अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में लाउडस्पीकर हटवाने की कार्यवाही की गई। अकबरपुर, टाण्डा और जलालपुर में धार्मिक स्थलों से करीब दो दर्जन से ज्यादा लाउडस्पीकर हटवाया गया। लाउडस्पीकर उतरवाने की कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
इस दौरान सीओ द्वारा सभी धर्मगुरुओं से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी गयी। इस दौरान SDM ने बताया कि प्रशासन से अनुमति लेकर एक लाउडस्पीकर लगाया जा सकता है, लेकिन उसकी आवाज धार्मिक स्थल से बाहर न जाने पाए। तेज आवाज बाहर जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
