अकबरपुर नपा में तमसा किनारे अतिक्रमण अभियान मानवीय आधार पर रोका जाय : डा विजय शंकर तिवारी

अकबरपुर नपा में तमसा किनारे अतिक्रमण अभियान मानवीय आधार पर रोका जाय : डा विजय शंकर तिवारी


अम्बेडकरनगर।
नगरपालिका अकबरपुर क्षेत्र में तमसा किनारे अतिक्रमण अभियान को मानवीय आधार पर रोकने के लिए जिला कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष संजय तिवारी की अगुवाई में कांग्रेसजनों का प्रतिनिमंडल ने जिलाधिकारी सैमुअल पाॅल एन से मिलकर ज्ञापन देते हुए अनुरोध किया। 

सोशल मीडिया अध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी अम्बेडकर नगर के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने जिलाधिकारी सैम्युअल पाॅल एन से अनुरोध किया। मानवीय संवेदनाओं के आधार पर प्रशासन सहृदयता से अपने इस कठोर और न्यायोचित फैसले पर पुनर्विचार करे क्योंकि भवनों के निर्माण नक्शे की संस्तुति नगरपालिका प्रशासन द्वारा दी गई।

जिला कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष संजय तिवारी ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि अपरिहार्य स्थितियों में भवनों का मूल्यांकन कर प्रभावित हो रहे नागरिकों को उचित मुवावजा दिया जाय। वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपाध्यक्ष राम जनम दूबे और अनुशासन समिति के प्रभारी विद्याधर शुक्ला ने कहा कि गत दिनों अकबरपुर चीनी मिल प्रबंधन द्वारा अपशिष्ट पदार्थों को तमसा नदी में छोड़े जाने से तमसा नदी के किनारे ही नहीं पूरे जनपद का पर्यावरण प्रदूषित हुआ है। 

चीनी मिल प्रबंधन अपना जनविरोधी रवैया सुधारे नहीं तो वृहत आंदोलन होगा। सोशल मीडिया अध्यक्ष संजय तिवारीने बताया किपूरे घटनाक्रम से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया गया है। आवश्यकता पड़ने पर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।

Post a Comment

और नया पुराने