तमसा नदी पर बने मकान हुए चिन्हित, अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुल्डोजर

तमसा नदी पर बने मकान हुए चिन्हित, अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुल्डोजर


अम्बेडकरनगर।
नगरपालिका अकबरपुर क्षेत्र से गुजरने वाली तमसा नदी के किनारे अवैध रुप से बिल्डिंग बनाकर नदी पर अतिक्रमण करने वाले भवनों पर बुल्डोजर चलाने के लिए जिला प्रशासन ने सीमांकन कर चिंहित कर लिया है।मामले की रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है। बताया जाता है कि नदी की जद में आने वाले मकानों पर जल्द बुल्डोजर चल सकता है।

तमसा नदी के किनारे किये गए अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने दो अलग अलग टीमो को लेकर तीन दिन में पुरानी तहसील तिराहा, तमसा मार्ग, मलिनबस्ती, रसूलपुर हौजपट्टी, जौहरडीह, मंसूरपुर मोहसिनपुर सहित कई क्षेत्रों में जाकर अवैध रुप से अतिक्रमण किये गए भवनों का चिन्हांकन किया है। एसडीएम अकबरपुर पवन जायसवाल के मुताबिक बताया करीब 500 से ज्यादा भवनों को चिंहित किया गया है इसमें कई स्कूल तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठान है।

तमसा नदी के पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की तरफ से करीब 500 भवनों को चिन्हित किया गया है। सैकड़ो ऐसे भवन हैं, जिसमें लोग अपने परिवार को लेकर रहते है और बकायदा उनके पासघर के प्रमाण पत्र है। ऐसे में अगर प्रशासन का बुलडोजर चला तो दशकों से रह रहे परिवार बेघर हो जायेगे और आसमान के नीचे रहने को मजबूर होंगे।

तमसा नदी के अवैध कब्जे को प्रशासन द्वारा अगर हटवाया गया तो अब तक की जिले में ये सबसे बड़ी कार्यवाही होगी। प्रशासन ने जिन 500 से ज्यादा भवनों को अतिक्रमण करने के लिए चिन्हित किया है उसमें सैकड़ो घरों के साथ ही एक दर्जन से ज्यादा स्कूल तथा बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान है, जिनकी कीमत करीब 200 करोड़ से ज्यादा मानी जा रही है।

तमसा नदी के किनारे जब से बुलडोजर चलने की सुगबुगाहट लगी है, तभी से अवैध कब्जेदारो की हालत खराब हो गयी है, वह अपने भवनों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक गुहार लगा रहे है और बुल्डोजर न चलाने की बात कह रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने