एसपी व सीडीओ ने जिला जेल का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा, बैरक की ली तलाशी

एसपी व सीडीओ ने जिला जेल का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा, बैरक की ली तलाशी


अम्बेडकरनगर।
एसपी आलोक प्रियदर्शी व मुख्य विकास घनश्याम मीणा शनिवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने अकबरपुर जेल पंहुच गए। बताया जाता है कि दोनों अधिकारियों के औचक निरीक्षण की जानकारी से जेल के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। अधिकारियों के अचानक जेल परिसर में पंहुचने से घण्टों तक अफरातफरी का माहौल रहा।

निरीक्षण के दौरान बैरकों की तलाशी परिसर, कार्यालय व मेस आदि की साफ सफाई का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया। इस दौरान एसपी ने जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न ले जाने व परिसर में साफ-सफाई को लेकर दिशा-निर्देश दिया।

एसपी अलोक प्रियदर्शी व मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा संयुक्त रुप से निरीक्षण के दौरान बैरकों, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाया गया। एसपी व सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान कैदियों की समस्याओं व सुविधाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी ली। 

इस दौरान एसपी ने जेल अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहाकि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाए। इसके साथ जेल परिसर में साफ-सफाई रखी जाए। एसपी ने बताया कि हर महीनें जेल का औचक निरीक्षण कर यंहा की हकीकत देखी जाती है। निरीक्षण के दौरान कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं व सुविधाओं को जाना जाता है।

Post a Comment

और नया पुराने