अम्बेडकरनगर। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन सफाई कर्मियों को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है। तीनों पर आरोप है कि वह ग्राम पंचायतों में सफाई नहीं कर रहे थे। इसके अलावा एक सफाई कर्मी पर आरोप है कि उसकी ओर से ड्यूटी न करने के बावजूद फर्जी पेरोल बनाकर वेतन भुगतान का प्रयास किया गया था।शाहपुर परासी ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी रन्नू को कार्य में लापरवाही के चलते डीपीआरओ अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया। आरोप है कि वह लंबे समय से गांव में सफाई नहीं कर रहा था।
इसके बावजूद अप्रैल 2022 में फर्जी पेरोल बनाकर वेतन भुगतान की कोशिश कर रहा था। ग्राम प्रधान की शिकायत पर एडीओ पंचायत कटेहरी द्वारा जांच की गई। जांच में शिकायत सत्य पाने पर निलंबित करते हुए कटेहरी ब्लॉक से संबद्ध कर दिया गया। मामले की विस्तृत जांच टांडा एडीओ पंचायत को सौंपी गई है। इसी विकास खंड के टेउवा जलालपुर में तैनात सफाई कर्मी अनंतराम की ओर से कार्य में लापरवाही बरतने के चलते डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया गया।
जांच का जिम्मा एडीओ अकबरपुर को दिया गया। इसके अलावा डीपीआरओ ने टांडा विकास खंड के फरीदपुर कुतुब में तैनात सफाई कर्मी प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया। आरोप है कि वह लंबे समय से अनुपस्थित चल रहा था। उसकी ड्यूटी पशु आश्रय स्थल भड़सारी पर लगायी गई थी, लेकिन वहां भी ड्यूटी करने के लिए नहीं गया। ऐसे में डीपीआरओ ने उसे निलंबित करते हुए जांच एडीओ पंचायत अकबरपुर को दी है।
