अम्बेडकरनगर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान ऑफ एक्शन 2021-22 के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर पद्म नारायण मिश्र के निर्देशानुसार आज 11 अप्रैल 2022 तहसील सभागार, टाण्डा, अम्बेडकरनगर में उपभोक्ता अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत किया गया।
इस विधिक साक्षरता शिविर में सुश्री प्रियंका सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर, वंश राज राम, तहसीलदार/सचिव, तहसील विधिक सेवा समिति, टाण्डा एवं तहसील के अन्य कर्मचारीगण वादकारीगण आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
