एमएलसी चुनाव के बाद एसडीएम आलापुर को देख लेने की धमकी देना सपा नेताओं पर पड़ा भारी, गैर जमानती वारंट जारी

एमएलसी चुनाव के बाद एसडीएम आलापुर को देख लेने की धमकी देना सपा नेताओं पर पड़ा भारी, गैर जमानती वारंट जारी


अम्बेडकरनगर।
एसडीएम आलापुर को धमकी देने एवं अभद्रता किए जाने के मामले में सपा नेताओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मामले में एसडीएम को धमकाने वाले सपा नेताओं के विरुद्ध उपजिला अधिकारी न्यायालय ने गैरजमानती वारंट जारी किया है। 

बता दें कि बीते दिनों शाहपुर औरांव गांव के पूर्व प्रधान सपा नेता घनश्याम यादव, लखमीपुर प्रधान राज बहादुर यादव व रामसेवक, श्री राम मौर्य, अनिल कुमार, रामजनम आदि सपा नेता किसी मामले को लेकर एसडीएम आलापुर मोहनलाल गुप्ता से मुलाकात करने गए थे।

बताया जाता है कि मामले में एसडीएम से कहासुनी और बहस के दौरान सपा नेताओं ने एमएलसी चुनाव के बाद उन्हें देख लेने की धमकी देते हुए अभद्रता किया था। एसडीएम ने मामले से तत्काल उच्चाधिकारियों एवं आलापुर पुलिस को सूचित भी किया था, लेकिन पुलिस ने मामले की कोई कार्यवाही नहीं की थी।

इसके बाद गुरुवार को उपजिलाधिकारी न्यायालय आलापुर ने उपरोक्त सपा नेताओं के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किया था। इसके बावजूद सपा नेता न्यायालय में हाजिर नहीं हुए जिसके बाद सोमवार को एसडीएम न्यायालय ने उपरोक्त सपा नेताओं के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी कर दिया है। थानाध्यक्ष आलापुर राय साहब द्विवेदी ने बताया कि वारंट तामील कराया जा रहा है, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जायेगा।

Post a Comment

और नया पुराने