स्कॉलरशिप की मांग को लेकर खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना

स्कॉलरशिप की मांग को लेकर खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना

समाज कल्याण अधिकारी का किया घेराव

अम्बेडकरनगर। छात्रों को स्कालरशिप न मिलने से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने शनिवार को विकास भवन में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन देकर परिषद के सदस्यों ने छात्रों के खाते में तत्काल स्कालरशिप डालने की मांग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कहाकि अगर जल्दी स्कालरशिप बच्चो के खाते में नही गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आकाश पांडेय ने कहाकि स्कॉलरशिप न आने की समस्या, छात्रों के लिए बड़ी समस्या है। छात्र जब समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय आते है तो उन्हें कुछ न कुछ कारण बता दिया जाता है, जिससे छात्र परेशान होकर विकास भवन का चक्कर लगा रहे है। समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन देकर विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मांग की है कि जिन छात्रों का स्कालरशिप अभी तक नही आया है।

उनका स्कालरशिप उनके खाते में भेजा जाए, जिससे छात्रों के आगे की पढ़ाई हो सके। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण अधिकारी की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि इस मामले पर कमेटी गठित करके दस दिन के अंदर छात्रों के खाते में स्कॉलरशिप भेज दी जायेगी।

Post a Comment

और नया पुराने