कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय बेवाना में मनाई गई ज्योतिबा राव फुले की जयन्ती

कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय बेवाना में मनाई गई ज्योतिबा राव फुले की जयन्ती


अम्बेडकरनगर।
भारतीय जनता पार्टी अम्बेडकरनगर मंडल बेवाना के कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय में आधुनिक भारत के महामानव, समाज सुधारक ज्योतिबा राव फुले के जन्मदिन अवसर पर एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री, अकबरपुर-281 पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धर्मराज निषाद, मंडल मीडिया प्रभारी भाजपा अतुल द्विवेदी, मंडल उपाध्यक्ष अशर्फीलाल निषाद, शिवकुमार निषाद, कुंदन निषाद, कुंवर सिंह, प्रधानाध्यापक, मौलवी साहब, सहायक अध्यापक मंजू गुप्ता, सहायक अध्यापक अंजू वर्मा आदि ने महान जननायक महात्मा ज्योतिबा राव फुले के चित्र पर माल्यार्पण किया धर्मराज निषाद जी बच्चों को उनके बारे विस्तार पूर्वक बताया और कापी कलम वितरण किया।

Post a Comment

और नया पुराने