प्रशिक्षु चिकित्सक ने स्वयं रक्तदान कर बचाई अपने मरीज की जान

प्रशिक्षु चिकित्सक ने स्वयं रक्तदान कर बचाई अपने मरीज की जान


अम्बेडकरनगर।
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकिसक ने अपने मरीज की जान बचाने के लिए रक्त की व्यवस्था नहीं हो पाने पर स्वयं रक्तदान कर समाज को एक बड़ा संदेश दिया है।

महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकिसालय में विधान सभा कटेहरी के ग्राम यरकी निवासी क्षय रोग से पीड़ित काशी राम राजभर का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। काशी राम राजभर का उपचार कर रहे जिला चिकित्सालय के प्रशिक्षु चिकित्सक डाक्टर नितिन त्रिपाठी ने मरीज के तीमार द्वारा रक्त की आवश्यकता पर व्यवस्था नही होने पर अपनी ही एक दे कर उसकी जान बचाने में मदद कर सराहनीय कार्य किया है।

ज्ञात हो कि डाक्टर नितिन त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के रक्त केंद्र में वरिष्ठ प्रायोगशाला प्राविधिक के पद पर कार्यरत अखिलेश मणि त्रिपाठी के पुत्र हैं।

Post a Comment

और नया पुराने