कद्दावर भाजपा नेताओं ने तमसा नदी पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर की आवाज बुलंद
अम्बेडकरनगर। योगी सरकार के 100 दिन के एक्शन प्लान में नदियों पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने को प्राथमिकता दी गई है। इसी कड़ी में नदियों के किनारे एनजीटी और कोर्ट के प्रावधानों के तहत नाप जोख का कार्य तेजी के साथ शुरू हो चुका है।
जहां अंबेडकरनगर जनपद के अकबरपुर में तमसा नदी के किनारे नदी का सीमांकन करने के लिए टीम गठित कर कार्यवाही शुरू हो चुकी है वहीं जलालपुर में नदी पर अतिक्रमण और प्रदूषण को लेकर समय समय पर समाजसेवी केशव श्रीवास्तव ने तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट के माध्यम से आवाज उठाई है।
वही अब वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने तमसा नदी पर हो रहे अतिक्रमण और प्रदूषण को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि नदिया हमारी धरोहर हैं नदियों से अतिक्रमण हर हाल में हटाया ही जाना चाहिए उससे हमें कोई समझौता नहीं करना चाहिए।

