अम्बेडकरनगर। 14 अप्रैल 2022 को फायर स्टेशन अकबरपुर में राष्ट्रीय अग्निशमन स्मृति दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा मुंबई बंदरगाह पर मालवाहक जहाज पर लगी आग को बुझाने में 14 अप्रैल 1944 को शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में शोक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा।
