अम्बेडकरनगर। उत्पादन की हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन अफसरों के साथ विकास खंड अकबरपुर के अंतर्गत ग्राम चांदपुर भटपुरा पहुंचे।
जिलाधिकारी द्वारा खेत में गेहूं की पकी फसल काटकर शुभारंभ किया गया। यहां उन्होंने किसान राजदेव पुत्र रघुवर के खेत में लगी गेंहू की अपने सामने क्राप कटिंग कराई। जिसमें लगभग 35 कुंतल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त हुई। इसके उपरांत किसान राजेंद्र प्रसाद पुत्र सभाजीत का लगभग 37.6 2 कुंतल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से सरकारी क्रय केंद्र पर ही गेहूं बेचने की अपील किए। इस दौरान मौके पर तहसीलदार अकबरपुर, राजस्व विभाग तथा कृषि विभाग की टीम उपस्थित रहे।
