जिले के शहर और गांवों की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण ही अतिक्रमण

जिले के शहर और गांवों की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण ही अतिक्रमण

-सत्यम सिंह 

अंबेडकरनगर ( रेनबोन्यूज समाचार सेवा )   अतिक्रमण के अपराध में सरकारी मशीनरी का गुनाह भी कम नहीं है। अवैध कब्जा हटाने का जिम्मा संभालने वाले ही सड़क एवं फुटपाथ के वजूद पर ग्रहण बने हैं। जिला मुख्यालय से ग्रामीणांचल तक सरकारी एवं निजी अतिक्रमण की मनमानी ही बेकाबू हो गई है। चमचमाती सड़क व इंटरलाकिग वाला फुटपाथ सुगम यातायात की तस्वीर चटख करता है। हकीकत यही रहने पर शहर की सुंदरता दमकती रहेगी। लेकिन, धरातल पर फुटपाथ अतिक्रमण की चपेट में है। विकास के लगभग सभी काम फुटपाथ पर अतिक्रमण करने में लग गए हैं। पैदल और साइकिल सवारों के लिए बना यह फुटपाथ कुछ ही स्थानों पर नजर आता है। बाकी जगह इस पर अतिक्रमण है।अकबरपुर बस अड्डे के पास फुटपाथ पर कूड़ा अड्डा लगा है। यह फुटपाथ से लेकर सड़क तक फैला रहता है। यहीं बीच फुटपाथ पर बिजली के चार खंभों पर तारों के जाल के साथ ट्रांसफार्मर लगा है। रही सही कसर पेड़ लगाकर फुटपाथ का वजूद ही खत्म कर दिया गया है। इससे आगे बढ़ने पर सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर निगम की बसें खड़ी होती हैं। चंद कदम आगे टैक्सी वाहन भी फुटपाथ पर कब्जा जमाए दिखते हैं। इन सरकारी अतिक्रमण की आड़ में ठेला एवं गुमटी वाले भी फुटपाथ पर कब्जा जमाए हैं। बिजली कार्यालय के सामने भी फुटपाथ पर ट्रांसफार्मर एवं ट्रीगार्ड में पेड़ लगा है। ऐसा अतिक्रमण शहर से गांव तक कदम-कदम पर देखने को मिल सकता है।जिला मुख्यालय के हृदयस्थल शहजादपुर में करोड़ों रुपये से मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। फोरलेन सड़क बनाने के बावजूद यहां अतिक्रमण का नासूर खत्म नहीं हुआ है। बीच सड़क में ट्रांसफार्मर लगा खंभा खड़ा है। इस अतिक्रमण को नहीं हटाया गया, बल्कि सड़क की चौड़ाई ही कम कर दी गई। अधिकारी इसे हटवाने और सड़क को बाद में चौड़ा करने का दावा करते हैं।

पुरानी तहसील तिराहे पर गिट्टी और मौरंग आदि से अस्थाई अतिक्रमण ने फुटपाथ को निगल लिया है। यहां पर नो-पार्किंग का बोर्ड लगा होने के बाद भी वाहन खड़े रहते हैं।अकबरपुर से अयोध्या मार्ग पर तहसील तिराहे से चंद कदम आगे बढ़ते ही फुटपाथ पर सार्वजनिक शौचालय बना है।नगरपालिका व बिजली विभाग रोड़ा: फुटपाथ पर अतिक्रमण करने में बिजली विभाग और नगरपालिका प्रशासन सबसे बड़ा रोड़ा बना है। इनकी आड़ में निजी अतिक्रमण हावी होता है। बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर के अलावा निकाय के कूड़ेदान, कूड़ा अड्डा, ट्री-गार्ड आदि फुटपाथ पर अतिक्रमण कर सुगम यातायात में बाधक बन रहे हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم