आवास में लगी पानी टंकी, बनी शोपीस, परिसर में लगा हैंडपम्प बदहाल
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगरपालिका के रतनपुर में बने कांशीराम आवास में पानी की आपूर्ति न होने से रहने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवास के सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर रहने वाले लोगों को हैंडपम्प से पानी भरकर ले जाना पड़ रहा है। परिसर में लगा हैंडपम्प काफी दिनों से खराब है, जिससे यहां रहने वाले लोगो को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
अकबरपुर नगरपालिका क्षेत्र के रतनपुर में बने कांशीराम में 3 ब्लाक बने है, जिनमें 300 सौ से ज्यादा आवास बने है। इन आवासों में पानी की सप्लाई के लिए पानी टंकी लगाई गई है। हर आवास तक पानी सप्लाई पाइप लगी है, लेकिन न पानी टंकी में पानी है और न ही सप्लाई होती है, जो टोटी लगी थी, वह भी मरम्मत के अभाव में टूट चुकी है, जिससे इससे पानी सप्लाई नही होता। बताया जाता है कि जबसे टंकी लगी है और लोग यहां रहते है, तभी से सप्लाई नही होती। लाखो रुपये की लागत से बनी पानी टंकी केवल शोपीस बनकर खड़ी है।
कांशीराम आवास में रहने वाले लोगो को पानी की दिक्कत न हो, इसलिए टंकी के साथ ही सरकारी इंडिया मार्का हैंडपम्प भी लगाया गया था, लेकिन बताया जाता है कि यंहा लगा हैंडपम्प भी कई वर्षों से खराब पड़ा है। आवास में रहने वाले लोगों ने बताया कि आवास में टंकी तो लगी है, लेकिन उसमे पानी कभी नही आता है। टंकी शोपीस बनकर खड़ी है। गर्मी में हैंडपम्प भी खराब है, जिससे बहुत दिक्कत होती है। सरकार ने लाखो की लागत से टंकी तो लगवा दिया, लेकिन उसमे पानी नही आता, जिससे दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रहने वाले लोगो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
