दिल्ली के जहांगीरपुरी में धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा की घटना के बीद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में धार्मिक आयोजनों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने 4 मई तक पुलिस व प्रशासन के अफसरों की छुट्टी रद्द कर दी है। साथ ही माइक की आवाज को धार्मिक परिसरों तक ही सीमित करने को कहा है। योगी ने सोमवार की रात पुलिस व प्रशासन के शासन से लेकर मंडल तक के आला अफसरों संग विडियो कान्फ्रेंसिंग की।
उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ तय स्थान पर ही हों। सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो। अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। माइक का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए। अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दें।
