कार चालक युवक को आई नींद, नहर में पलटी कार, युवक की मौत

कार चालक युवक को आई नींद, नहर में पलटी कार, युवक की मौत


अम्बेडकरनगर।
बसखारी थाना क्षेत्र के मलिकपुर नहर के पास रविवार 17 अप्रैल 2022 की भोर में एक अनियंत्रित कार पलटने से एक युवक की मौत हो गई। सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को नहर से निकालकर मृतक के शव को निकाला। 

युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि नींद आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई और इसके चलते वह नहर में जाकर पलट गई। सूचना के मुताबिक, अयोध्या जिला के पूरा हुसैन खान डाभासेमर निवासी रिंकू पुत्र राम अजोर कार से आजमगढ़ की तरफ से आ रहा था। 

बताया जाता है कि वह बसखारी थाना इलाके के मलिकपुर गांव के नहर के पास पहुंचा ही था कि उनको नींद की झपकी आ गई, इसके चलते उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकाला और आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

और नया पुराने