जिला अस्पताल में लगा अग्निशमन यंत्र बदहाल

जिला अस्पताल में लगा अग्निशमन यंत्र बदहाल


अम्बेडकरनगर।
महात्मा ज्योतिबा फुले जिला चिकित्सालय में आग को बुझाने के लिए लगा अग्निशमन यंत्र खुद बदहाल है। पानी सप्लाई के लिए बनाए गए प्वाइंट बाक्स अनुपयोगी हो चुके हैं। ऐसे में अगर आपात स्थिति में आग लग जाये तो निपटना बेहद मुश्किल होगा। इससे मरीजों के सामने कभी भी भयानक संकट खड़ा हो सकता है।

जिला चिकित्सालय को 100 बेड क्षमता का बनाया गया है और यहां हमेशा 170 से 200 मरीज भर्ती होते है। वही साथ में इनके तीमारदार होते है। अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी में हजारों मरीज आते है, लेकिन यहां आग से निपटने की व्यवस्था नहीं है। जोकि कभी भी मरीज व तीमारदारों को मुश्किल में डाल सकती है। अस्पताल के निर्माण के समय यहां लाखो रुपये लगाकर अग्निशमन यंत्र स्थापित तो किए गए, लेकिन देखरेख के अभाव और मरम्मत नहीं होने से बेकार होते चले गए। 

कुछ वार्डों में एक-एक अग्निशमन सिलिडर हैं लेकिन, इनमें से ज्यादातर की इस्तेमाल अवधि समाप्त हो चुकी है। अस्पताल परिसर में लगे वाटर प्वाइंट बाक्स में पाइप तक नहीं बचा है, जो कि शीशा तोड़े जाने के कारण कबाड़ बन चुके हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने