शराब के नशे में बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर की बाप की हत्या

शराब के नशे में बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर की बाप की हत्या


अम्बेडकरनगर।
शराब के नशे में बेटे ने बाप की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लोरपुर ताजन गांव का है। बताया जा रहा, बुधवार रात बाप-बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान बेटे ने डंडे से बाप की जमकर पिटाई की थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है।

बता दें कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लोरपुर ताजन गांव निवासी गोलू (22) बुधवार देर रात शराब पीकर घर आया। गोलू के पिता भरत लाल (55) घर के बाहर लेटे हुए थे। गोलू शराब के नशे में अनाप -शनाप बोल रहा था। यह सुन भरत लाल की नींद खुल गई। भरत ने गोलू को घर के अंदर जाकर सोने को कहा तो गोलू उनसे झगड़ा करने लगा।

इस दौरान दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि गोलू ने पास में रखे डंडे को लेकर पिता भरत लाल की पिटाई करना शुरू कर दिया। वह डंडे से तब तक मारता रहा जब तक भरत जमीन पर गिर नहीं पड़े। इसके बाद गोलू ने गला दबाकर भरत की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद गोलू मौके से फरार हो गया।

पड़ोसियों ने बताया कि भरत लाल के चार बेटे हैं। इनमें से तीन शराब पीने के आदी हैं। आए दिन शराब पीकर बाप से लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं। एक सप्ताह पूर्व भी एक अन्य बेटे ने मारपीट की थी, जिसमें भरत को गंभीर रूप से चोटें लगी थीं, लेकिन इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई थी। भरत का एक बेटा बाहर रहता है, जबकि तीन बेटे घर पर ही रहते हैं। यही तीनों शराब पीने के आदी हैं।

वहीं पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक भरत लाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। अकबरपुर कोतवली प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक परिवार की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।

Post a Comment

और नया पुराने