मोटर साइकिल से बस्ती जा रहे 2 युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

मोटर साइकिल से बस्ती जा रहे 2 युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर, दोनों की मौत


अम्बेडकरनगर।
जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। टाण्डा कलवारी पुल पर सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय लालजी निवासी ग्राम ककराही थाना अलीगंज और 24 वर्षीय राजन निवासी पिपरी बिशुनपुर, अम्बेडकरनगर से बस्ती की तरफ जा रहे थे। वह देर रात टाण्डा कलवारी पुल के पास पंहुचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अलीगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया, दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने