अकबरपुर नपाप : 10 साल में नहीं बिछ सकी पाइप लाइन, 12 हजार घरों को शुद्ध पानी नसीब नहीं

अकबरपुर नपाप : 10 साल में नहीं बिछ सकी पाइप लाइन, 12 हजार घरों को शुद्ध पानी नसीब नहीं


अम्बेडकरनगर।
अकबरपुर नगरपालिका क्षेत्र के विस्तार के 10 वर्ष बाद भी दर्जन भर मोहल्लों के हजारों लोगों के घरों तक शुद्ध पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कहने को शहरी इलाका हो गया, लेकिन सुविधाओं का टोटा है। इन इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है, गर्मी बढ़ने के साथ ही हैंडपंप जबाब देने लगे हैं, जिससे लोगों को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई मोहल्ले ऐसे हैं, जहां पाइप लाइन तो बिछ गई, लेकिन अभी टंकी का पानी नहीं पंहुचा।

अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र का विस्तार होने के बाद नगर पालिका का क्षेत्र काफी बढ़ गया। नगर पालिका क्षेत्र में गौहन्ना, रतनपुर मिर्जापुर, सिझौली मिर्जापुर कोरड़ा, शिवबाबा सहित दर्जनों गांव को नगर पालिका में जोड़ दिया गया, लेकिन अभी तक करीब 12 हजार घर ऐसे हैं, जहां नगरपालिका अभी तक शुद्ध पानी देने के लिए पाइप लाइन नहीं बिछा पाई है, जिससे इन घरों के लोगों को टंकी का शुद्ध पानी नहीं मिल पाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंडी में तो चल जाता है, लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ हैंडपंप पानी छोड़ने लगते हैं, जिससे लोगों को पानी के लिए मुश्किलों का सामना पड़ता है।

अर्बन विशेषज्ञ रवि कुमार ने बताया, नगर पालिका परिषद क्षेत्र के जिन क्षेत्रों में अमृत योजना के तहत शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच सका है, वहां पानी पहुंचाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया, 20 करोड़ रुपए की लागत से संबंधित क्षेत्र में 25 किलोमीटर लंबाई में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही योजना से 12 हजार नए लोगों को पानी का कनेक्शन देकर जोड़ा जाएगा। जल्द ही पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

Post a Comment

और नया पुराने