अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से हटाए गये 1164 लाउडस्पीकर

अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से हटाए गये 1164 लाउडस्पीकर


अम्बेडकरनगर।
उच्च न्यायालय खण्ड पीठ लखनऊ द्वारा जारी ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के प्रावधानों के आदेश के अनुपालन के क्रम में पुलिस द्वारा जिले भर में विशेष अभियान चलाकर सभी थाना, चौकी क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले सार्वजनिक स्थल, धर्मस्थलों पर प्रशासन की बिना अनुमति से लगे लाउड़स्पीकरों को हटवाया गया। 

एसपी ने बताया कि अधिकतर जगहों पर बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकरों को लोगों ने खुद ही स्वेच्छा से हटा लिया।उन्होंने बताया कि रविवार को विभिन्न धार्मिक स्थलों से 1164 लाउडस्पीकर को हटाया गया। बिना अनुमति के लगे माइक पर अब शासन का डंडा चलने लगा है। 

इसी क्रम में मंदिर और मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को प्रशासन ने हटवाया। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई अपील पर आम गणमान्य जन, धर्मगुरुओं की आपसी सहमति से धार्मिक प्रांगण, सार्वजनिक स्थल में लगे 1164 लाउड स्पीकरों को स्वेच्छा से हटवाया गया। 

इस दौरान अनुमति से लगे लाउडस्पीकरो की ध्वनि तीव्रता मानक अनुरुप कराया गया।SDM सदर पवन जायसवाल ने बताया कि प्रशासन से अनुमति लेकर एक लाउडस्पीकर लगाया जा सकता है, लेकिन उसकी आवाज धार्मिक स्थल से बाहर न जाने पाए। तेज आवाज बाहर जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने