अम्बेडकरनगर : जिले की 215 लड़कियों को नहीं मिला शादी अनुदान

अम्बेडकरनगर : जिले की 215 लड़कियों को नहीं मिला शादी अनुदान


अम्बेडकरनगर।
बजट न होने के कारण अम्बेडकरनगर में अनुसूचित जाति की 215 लड़कियों को शादी का अनुदान नहीं मिला, जिससे शादी में सरकारी सहयोग की आस लगाए परिजनों को निराशा हाथ लगी है। बजट के अभाव के चलते इन लोगों को सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान का लाभ नहीं मिला।

5 तहसीलों से 2021-22 में शादी अनुदान के लिए अनुसूचित जाति की 1020 लड़कियों ने आवेदन किया था, जिसमें केवल 805 आवेदकों को ही इसका लाभ मिल सका। जबकि बजट न होने के कारण 215 आवेदकों को इसका लाभ नहीं मिल पाया। ऐसे में सरकारी अनुदान की बजट की राह देख रहे लोग निराश हुए। प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब लड़कियों को उनकी शादी में सहायता देने के लिए शादी अनुदान दिया जाता है। अनुदान की राशि 20 हजार रूपये निर्धारित है। 

इस योजना का लाभ उठाने वाले लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल होनी चाहिए। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में रहने वाले परिजन की इनकम 46,080 सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ जो लोग शहरों में रह रहे हैं, उन लोगों की साल भर की इनकम 56,460 से अधिक नहीं होनी चाहिए। गरीब परिवार की केवल 2 लड़कियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। लाभ लेने के लिए बैंक खाता का आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।

अनुसूचित जाति की लड़कियों को शादी अनुदान देने के लिए एक करोड़ इकसठ लाख रुपया बजट आया था, जिनमे 805 लड़कियों को शादी अनुदान का लाभ मिला, वही 43 लाख रुपये की बजट की और आवश्यकता था बजट न होने के कारण 215 लड़कियों को शादी अनुदान का लाभ नहीं मिल पाया। 
इस सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0 के0 चौरसिया ने बताया कि बजट न होने के कारण अनुदान की राशि सभी को नहीं मिल सकी। 215 लोग बजट के अभाव में अनुदान पाने से वंचित रह गये।  

Post a Comment

और नया पुराने