अम्बेडकरनगर। भीटी तहसील इलाके के लोगो को पूर्वाचल एक्सप्रेस वे और टांडा बांदा हाइवे से जोड़ने के लिए तीन सड़कों का जल्द चौड़ीकरण करके निर्माण होगा , इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एक सड़क की स्वीकृति करीब 53 करोड़ रुपये से हो चुकी है करीब साढ़े 22 किलोमीटर की दो सड़कों का आगणन सहित प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शीघ्र ही इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
भीटी तहसील यातायात व सड़कों के मामले में अभी तक उपेक्षित है। यहां की ग्रामीण से लेकर तहसील तक जोड़ने वाली सड़कों की हालत बहुत खराब है वही यहाँ से अयोध्या अकबरपुर सुल्तानपुर को जोड़ने वाली सड़कों की हालत खराब है तथा लोगो को जाने के लिए कोई अच्छी सुविधा नही है ,इसे देखते हुए विभाग ने करीब पांच वर्ष पहले गोसाईगंज-भीटी मार्ग, भीटी-दोस्तपुर मार्ग तथा मिझौड़ा-महरुआ मार्ग के चौड़़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।
लेकिन तकनीकी कारणों से मार्गों की स्वीकृति नहीं मिल सकी थी। अब विभागीय प्रयास से 27 किलोमीटर भीटी-दोस्तपुर मार्ग की स्वीकृति शासन से 52.34 करोड़ रुपये से हो चुकी है। इसका टेंडर भी हो गया है। शीघ्र ही कार्य शुरू कराया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से पूर्वाचल एक्सप्रेस वे से लोगो का आवागमन आसान हो जाएगा।
