नपाप टाण्डा : फर्जी बिल बाउचर व एमबी बनाकर अवर अभियन्ता ने की 50 लाख सरकारी धन की हेराफेरी

नपाप टाण्डा : फर्जी बिल बाउचर व एमबी बनाकर अवर अभियन्ता ने की 50 लाख सरकारी धन की हेराफेरी


दीपक केडिया ने लगाया आरोप, उच्चाधिकारियों को भेजा शिकायती पत्र

अम्बेडकरनगर। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष व हयातगंज वार्ड की सभासद आरती केडिया के पति दीपक केडिया ने नगर पालिका टाण्डा के प्रशासक अपर जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को नगर पालिका परिषद टाण्डा की अवर अभियंता सिविल नीतू कुमारी पर 50 लाख रुपये बिना निर्माण कार्य स्थल पर कराये ही फर्जी बिल वाउचर व एम बी बनाकर सरकारी धन के भुगतान का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। 

सभी निर्माण स्थलों की छाया प्रति भी लगाई है। इस भ्रष्टाचार की कमेटी बनाकर जांच की मांग की है। केडिया ने बताया कि वार्ड संख्या 14 मोहल्ला हयातगंज हनुमान गढ़ी में नाले के अंतिम छोर पर चैंबर व नाला टैपिंग का निर्माण कार्य को बिना कार्य कराए फर्जी बिल तैयार कर भुगतान कराया गया। वार्ड संख्या 21 मोहल्ला सकरावल पश्चिम में डॉ अहसन के मकान से मौलवी टोला में रईस के मकान तक इंटर लॉकिंग, नाली का निर्माण कार्य स्थल पर 50 प्रतिशत कार्य कराकर पूरा भुगतान करा दिया। 


वार्ड संख्या 7 काजीपुरा में हाजी अब्बुल हसन के मकान से कलाम के मकान से होते हुए मुस्लिम से उस्मान तक व अख्तर तथा सईद मिंयाँ के मकान तक अब्दुल खान के मकान से मौलाना इम्तियाज के मकान तक मिट्टी पटाई व इंटर लॉकिंग का निर्माण नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वरा कराया गया था, जिसे नगर पालिका ने पुनः कार्य दिखाकर फर्जी बिल वाउचर बनाकर भुगतान करा दिया। वहीं पर वार्ड संख्या 14 मोहल्ला हयातगंज हनुमान गढ़ी पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य मे रिटेनिग वाल आदि कार्य नही हुआ और उसी में शामिल कर फर्जी विल वाउचर बनाकर भारी कमीशन लेकर अवर अभियंता द्वारा भुगतान कर दिया गया है। 

दीपक केडिया ने बताया कि जहां प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को लेकर कड़ी कार्यवाही कर रही है वहीं नगर पालिका परिषद टाण्डा में बिना निर्माण के ही भारी कमीशन लेकर भुगतान हो रहा है। उन्होंने शिकायत की प्रति नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव नगर विकास, स्थानीय निकाय निदेशक के अलावा आयुक्त अयोध्या मण्डल को भी भेजी है। उसके बाद से नगर पालिका टाण्डा में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

और नया पुराने