अम्बेडकरनगर। महरुआ थाना इलाके की
पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोह अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी
रणविजय सिंह की कुल 80 लाख रुपये की
अचल संपत्ति कुर्क कर ली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि अपराध को कम
करने एवं अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए महरुआ थाना इलाके की पुलिस ने
एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में शातिर अपराधी रणविजय सिंह पुत्र जयमंगल निवासी
नसेड़ी थाना महरुआ पर उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 80 लाख रुपए की सम्पत्ति कुर्क की गयी।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त रणविजय सिंह द्वारा ग्राम नसेडी थाना महरुआ में अवैध रूप से धन अर्जित कर बनाया गया एक मकान जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है को कुर्क कर नोटिस चस्पा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त आपराधिक एवं समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त है तथा अपराध जगत में सक्रिय है, उसने अपने आपराधिक क्रियाकलापों के द्वारा धन अर्जित कर उसके द्वारा उपरोक्त अचल सम्पत्ति को प्राप्त किया गया है।
