पुलिस चौकी बदहाल, सुरक्षा पर सवाल

पुलिस चौकी बदहाल, सुरक्षा पर सवाल


अम्बेडकरनगर।
जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है और इसके लिए बाकायदा पुलिस चौकी बनाई जाती हैं। जब इन पुलिस चौकियों की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हो जाएं तो सोच सकते हैं कि जनता का क्या होगा। अकबपुर कोतवाली अंतर्गत श्रवण क्षेत्र पुलिस चौकी  अकबपुर कोतवाली से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। 

श्रवण  क्षेत्र बाजार की पूर्वी छोर तमसा बिसुहि नदी के किनारे पर स्थित है। क्षेत्र के 15-20 हजार लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाली यह पुलिस चौकी खुद असुरक्षित है। 2001 में बना श्रवण क्षेत्र पुलिस चौकी में सिपाही का भवन निर्माण दो दशक बीत जाने के बाद भी अभी तक भवन के नाम पर कुछ भी नहीं श्रवण क्षेत्र पुलिस चौकी एक छप्पर में संचालित हो रही है। उस छप्पर की भी दशा बद से बदतर है जिसमें ना कोई उठ सकता है ना बैठ सकता है। 

जिसकी हालत दयनीय है जिसमें रहना तो दूर देखने में ही भय लगता है। चौकी की बाउंड्रीवाल भी नहीं कराया गया हैं। परिसर में एक हैंडपंप है वह भी शुद्ध पीने योग्य पानी नहीं देता। ऐसे में पुलिसकर्मी अपने व अपने सामान व हथियार की सुरक्षा करेंगे या फिर चौकी क्षेत्र वासियों की यह सवाल उठना लाजमी हैं। चौकी पर चौकी प्रभारी, एक दीवान तथा छह कांस्टेबिल तैनात हैं। यहां पर वायरलेस नहीं लगा है, हैंड सेट से काम चलाया जाता है। 

Post a Comment

और नया पुराने