अम्बेडकरनगर। क्षत्रिय समाज की एक बैठक रविवार को गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुल्तानपुर संपन्न हुई। बैठक में आगामी 9 मई को देश के महान वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती की तैयारियों की समीक्षा की गई एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
बैठक की अध्यक्षता लल्लन जी ब्रह्मचारी महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र नाथ सिंह ने की तथा संचालन बीके सिंह ने किया। जबकि क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह एवं पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि देश की आन बान शान के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती 9 मई को जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत परिसर में मनाई जाएगी।
उन्होंने राष्ट्रभक्त महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुगलों ने कई बार महाराणा प्रताप को चुनौती दी लेकिन मुगलों को मुंह की खानी पड़ी। 30 वर्षों के संघर्ष और युद्ध के बाद भी अकबर महाराणा प्राताप को न तो बंदी बना सका और न ही झुका सका। महान वो होता है जो अपने देश, जाति, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए किसी भी प्रकार का समझौता न करे और सतत संघर्ष करता रहे। ऐसे ही व्यक्ति लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहते हैं। जिला अध्यक्ष सिंह ने कहां महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में सर्व समाज के लोग सम्मिलित होकर उन्हें मदद करना चाहते हैं।
उन्होंने बैठक में मौजूद संगठन के पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि जयंती समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराएं। बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान विवेक सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, टुनटुन सिंह, सुनील सिंह, रणभद्र सिंह, सुधीर उर्फ पप्पू सिंह, आनंद सिंह उर्फ पिंटू, ओंकार नाथ सिंह, राहुल सिंह समेत कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।
