रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में मिला युवक का शव

रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में मिला युवक का शव


मदन मोहन (फाइल फोटो)

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना इलाके के मीरानपुर अहिराना के पास रेलवे ट्रक पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक के शव मिलने की सूचना पर पंहुची अकबरपुर थाना की पुलिस और जीआरपी पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है युवक ट्रेन की चपेट में आकर कट गया।

सूचना के अनुसार अकबरपुर थाना इलाके के मीरानपुर अहिराना निवासी मदन मोहन यादव पुत्र स्वर्गीय हरीलाल यादव रविवार देर रात खाना खाकर घर से गया और फिर लौटा नहीं। सोमवार सुबह घर वालों ने खोजबीन शुरू किया तो उसका शव अकबपुर अयोध्या रेलवे ट्रेक पर मीरानपुर के पास मिला। 

शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पंहुची अकबरपुर थाने की पुलिस और जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Post a Comment

और नया पुराने