1 करोड़ 54 लाख की लागत से होगा फत्तेपुर बेलाबाग पुलिया और लोकापुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण: इं0 शंकर्षणलाल

1 करोड़ 54 लाख की लागत से होगा फत्तेपुर बेलाबाग पुलिया और लोकापुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण: इं0 शंकर्षणलाल

इं0 शंकर्षणलाल
लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिशाषी अधिकारी ने दी जानकारी, जल्द शुरू होगा कार्य

अम्बेडकरनगर। जिले के कटेहरी विकास खण्ड क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत फत्तेपुर बेलाबाग में पुलिया का निर्माण और लोकापुर में एक किलोमीटर सम्पर्क मार्ग निर्माण की मंजूरी शासन द्वारा दी गई है। फत्तेपुर बेलाबाग की पुलिया और लोकापुर गांव का सम्पर्क मार्ग काफी दिनों से बदहाल था। अब उसके कायाकल्प की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

पुलिया निर्माण में एक करोड़ रूपए की लागत तथा सम्पर्क मार्ग निर्माण मे 54 लाख रूपए की लागत आयेगी जिसमें पुलिया निर्माण, सड़क निर्माण और सड़क चौड़ीकरण का कार्य शामिल है। उक्त जानकारी लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता/नोडल अधिकारी इं0 शंकर्षणलाल ने देते हुए बताया कि पुलिया व सड़क का निर्माण प्रान्तीय खण्ड द्वारा कराया जायेगा। यह कार्य जल्द ही शुरू करा दिया जायेगा। 


इं0 लाल ने आगे बताया कि शासन ने कटेहरी विकास खण्ड की जर्जर हो चुकी फत्तेपुर बेलाबाग की पुलिया एवं लोकापुर सड़क के चौड़ीकरण को हरी झण्डी दे दी है। कटेहरी ब्लाक के फत्तेपुर बेलाबाग गांव के निकट स्थित पुलिया जर्जर हो गई थी। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का अन्देशा बना रहता था। जिसके दृष्टिगत शासन ने इसका निर्माण कराने का फैसला लिया। 

पुलिया का निर्माण 1 करोड़ रूपए की लागत से होगा जबकि इसी ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले लोकापुर गांव का सम्पर्क मार्ग जो काफी समय से क्षतिग्रस्त था का निर्माण व चौड़ीकरण 54 लाख रूपए की लागत से कराया जायेगा। ऐसा हो जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। 

Post a Comment

और नया पुराने