अम्बेडकरनगर। डीवाईएफआई उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी के आह्वान पर भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई जिला कमेटी अंबेडकर नगर के द्वारा मार्च निकाला गया व कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर प्रतिमा के निकट धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ धरने की अध्यक्षता अजय प्रताप सिंह छोटू संचालन मेराज अहमद ने किया।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए डीवाईएफआई जिला अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह छोटू ने ने कहा कि प्रदेश के अंदर लाखों नौजवान सेना भर्ती के लिए सड़कों पर दौड़ लगाता रहे है और सरकार ने भर्ती नहीं निकाल करके नौजवानों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया, लाखों नौजवान आयु सीमा से वंचित हो गए ऊपर से सेना में संविदा पर भर्ती का प्रस्ताव लगाकर सरकार ने युवाओं को धोखा देने व सेना को कमजोर करने का काम किया है जिससे नौजवानों में हताशा है।
कामरेड राजेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की पूंजीवादी नीतियों की वजह से नौजवानों के हाथों में काम नहीं बेरोजगारी व मंहगाई अपने चरम पर है। अब नौजवानों के पास आंदोलन के अलावा कोई और विकल्प नहीं है, जिससे सरकार को जगाया जा सके धरने में इफ्तेखार अहमद, रत्ना निषाद, शालिनी, सौरभ, रामजीत विश्वकर्मा, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, दिनेश, अमरावती, शुभम जलवंशी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
