वीरेन्द्र सिंह, डीडीओ
डीडीओ ने कहा- प्रशासन ने तालाबों में पानी भरवाने का काम जल निगम को सौंपा है
अम्बेडकरनगर। छुट्टा जानवर व अन्य जीव-जन्तु गर्मी के मौसम में प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकते हैं। ग्रामीण इलाकों में भीषण गर्मी में पानी हेतु भटकने वाले इन बेजुबानों के लिए तालाबों में पानी भरवाया जाना शुरू हो गया है। ऐसा होने से पालतू एवं छुट्टा जानवरों को राहत मिलेगी साथ ही गाँवों में भूजलस्तर बढ़ेगा।
उक्त बातें करते हुए जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने जल निगम के माध्यम से मनरेगा के तहत खोदे गये तालाबों में पानी भरवाना शुरू कर दिया है। तालाबों में पानी भर जाने से पशु-पालकों के पशुधन और छुट्टा जानवरों को राहत मिलेगी साथ ही भूजलस्तर भी बढ़ेगा।
सिंह के मुताबिक जिले भर में लगभग 650 तालाबों में पानी भरवाने की योजना है। इन तालाबों की सफाई मनरेगा के तहत कराई गई थी। अब तक लगभग 200 तालाबों में पानी भरा जा चुका है।
डीडीओ के अनुसार शेष बचे तालाबों में पानी भरवाने का कार्य चल रहा है। डीडीओ वीरेन्द्र सिंह के अनुसार गर्मी के मौसम में जानवरों व अन्य जीव-जन्तुओं को तालाबों में पानी भरवाये जाने से कोई दिक्कत नहीं होगी।

