दिनदहाड़े युवक से पांच हजार व मोबाइल की लूट

दिनदहाड़े युवक से पांच हजार व मोबाइल की लूट


अम्बेडकरनगर।
भीटी अंतर्गत महरुआ थाना इलाके के दरपपुर के पास दोपहर में घर से जा रहे युवक से अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर 5 हजार रुपये तथा मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा 112 पी आर.बी को दिया सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम पूछताछ में जुटी है। अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल सका है।

सूचना के अनुसार, दरपपुर निवासी अभिषेक यादव किसी काम से जा रहे थे। वह गांव के बाहर सड़क पर पहुंचे थे, तभी मोटरसाइकिल से आये अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ मारपीट किया और साथ में लिए 5 हजार रुपया तथा मोबाइल फ़ोन छीन कर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंचे आस पास के लोगों ने डायल 112 पर फ़ोन करके छिनैती की सूचना दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि, घटना की जानकारी मिली है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने