24 फीसदी लाभार्थियों का बना है कार्ड, अब गांव में कैम्प लगाकर बनेगा आयुष्यमान कार्ड
अम्बेडकरनगर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्रों का आयुष्मान कार्ड जारी करने का विशेष अभियान शुरू हो गया। इस अभियान के तहत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड उनके घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा बनाया जाएगा। इस कार्ड के बनने पर मरीज किसी भी अस्पताल में फ्री में अपना इलाज करा सकते हैं। कार्ड को बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैम्प करेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा ने बताया कि आयुष्मान लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। इसके लिए उनका कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्ड बनाने के लिए हर ब्लाक में टीम का गठन किया गया है, जो घर घर जाकर लाभार्थियों का कार्ड बनाएगी। उन्होंने बताया कि जिन वार्ड या ग्रामसभा में 50 लोग से ज्यादा होंगे, वहां दो दिन कैम्प लगेगा और कैम्प लगने के एक दिन पहले आशा या आंगनवाड़ी के द्वारा सूचना दिया जाएगा।
सीएमओ ने बताया कि प्रदेश में अब तक 24 प्रतिशत लाभार्थियों का ही आयुष्मान कार्ड बना है। करीब 41 प्रतिशत परिवार ऐसे हैं, जिनमें कम से कम एक लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड है। उन्होंने कहाकि शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बने। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। योजना का लाभ तभी मिल सकता, जब लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होगा।
